जयपुर न्यूज डेस्क: कीमती धातुओं के बाजार में सोने की तरह ही चांदी ने भी रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 53 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई। जयपुर में सोमवार को चांदी 1 लाख 85 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के उच्चतम भाव पर बिकी। सराफा कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय कॉमेक्स बाजार में चांदी के लाइफटाइम हाई पर होने के कारण जयपुर में भी भाव खुलते ही 1 लाख 90 हजार तक पहुंचने की संभावना है। एक अक्टूबर से अब तक जयपुर में चांदी के दाम 32 हजार रुपए बढ़ चुके हैं। कारोबारियों का अनुमान है कि दिवाली तक चांदी 2 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर को भी पार कर सकती है।
बैंकों द्वारा जारी की जा रही सिल्वर ईपीएफ और फिजिकल सिल्वर की कीमतों में भी बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। कारोबारियों के मुताबिक यह अंतर मांग और आपूर्ति के फर्क के कारण है। ईपीएफ के मुकाबले फिजिकल सिल्वर लगभग 30 हजार रुपए अधिक बिक रहा है।
जयपुर सराफा कमेटी के मंत्री अश्विनी तिवाड़ी ने कहा कि चांदी की कीमतें नियंत्रण से बाहर हैं। एक अक्टूबर को जयपुर में चांदी 1 लाख 48 हजार रुपए पर बिकी थी, जबकि सोमवार को यह 1 लाख 85 हजार रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। पिछले साल अक्टूबर में चांदी की कीमत 91 हजार रुपए प्रति किलोग्राम थी, यानी एक साल में दोगुनी तेजी देखी गई।
बुलियन कारोबारी विमलेश गुप्ता का मानना है कि तेजी का मुख्य कारण निवेशकों द्वारा बड़े स्तर पर खरीददारी है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय कारक भी चांदी की कीमत बढ़ाने में जिम्मेदार हैं। जयपुर सराफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने कहा कि आज चांदी 1 लाख 90 हजार के आसपास खुल सकती है और त्योहारी सीजन में यह 2 लाख रुपए के स्तर को पार कर जाएगी।